रामगढ़ के पतरातू रेलवे साइडिंग चेक पोस्ट पर बीती रात एक बड़ी वारदात हुई . बाइक पे आये हथियारबंद अपराधियों ने वहां फायरिंग करके देह्सत फैला दी है. करीब पांच गोलियां चलाई और वहां एक पर्चा फेक कर भाग गए.
पर्चा दामोदर मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गजानन प्रसाद साहू के नाम लिखा हुआ है. इसमें लिखा है की , ‘’ गजानन साहू नज़रअंदाज़ करने का यह अंजाम है.’’ नेक्स्ट टाइम AK-47 और AK-56 से वेलकम करेंगे . आपका राहुल दुबे ‘’.
कंपनी कोयला लोडिंग और अनलोडिंग का काम करती है. सूत्रों के अनुसार , अपराधियों ने रंगदारी की मांग पूरी न होने पर पांच राउंड फायरिंग की.
READ MORE: गुड फ्राईडे क्यों कहलाता है “गुड”? जानिए क्या है इसके पीछे का महत्व…
मजदूरो में डर का माहोल है.
सूत्रों के मुताबिक इस वारदात में राहुल दुबे गंग का नाम सामने आया है. इधर, फायरिंग से साइडिंग परिसर में काम करने वाले मजदूरो में देह्सत का माहोल है.
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची . पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किये है. मामले की छान बिन गहराई से की जाएगी.






