Jharkhand News: झारखंड में अधिकांश हिस्सों में उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें, राज्य में ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है. तापमान घटकर 12 डिग्री तक पहुंच गया है. बढ़ते ठंड को देखते हुए लोगों ने शॉल स्वेटर पहनना शुरु कर दिया है. शाम होते ही लोग चौक-चौराहों में अलाव जलते दिखाई दे रहें है. मौसम विबाग की माने तो, अाने वाले 24 घंटे में कई जिलों में 8-9 डिग्री तक तापमान गिर सकता है.
दोपहर में भी महसूस हो रही ठंड
राज्य में अब दोपहर के समय भी ठंड का एहसास महसूस किया जा रहा है. पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच सकता है.
Read more- गोड्डा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो टैंकरों से 12,000 लीटर नकली पेट्रोल जब्त, चालक फरार
10 नवंबर से और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि, 10 नवम्बर के बाद से हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से आने वाली पश्चिमी हवाओं के कारण झारखंड में ठंडी बढ़ जाएगी. बता दें
रांची समेत घाटी क्षेत्रों में सुबह और शाम को कोहरा और धुंध का असर बढ़ गया है. मौसम विबाग के मुताबिक, 12 नवंबर तक सुबह का समय कोहरे वाला और दिन का मौसम साफ रहेगा, जिससे वातावरण शुष्क और ठंडा बना रहेगा.
Read more- मंइयां सम्मान योजना: झारखंड स्थापना दिवस से पहले मिलेंगे 2500 रुपये, जारी हुआ आदेश!












