Dhanbad News: धनबाद शहर के बरमसिया रेलवे ट्रैक पर मंगलवार दोपहर एक बुजुर्ग रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धनसार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है।
प्राथमिक जांच में धनसार के एएसआई एन ठाकुर ने बताया कि मृतक की ट्रेन से कटने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी थे, जो बरमसिया क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल उनकी पहचान औपचारिक रूप से नहीं हो सकी है।
Read more- झारखंड में बढ़ी सर्दी, शाम की कंपकंपी हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में रेलवे ट्रैक के पास जुट गए। भीड़ के कारण कुछ समय तक रेल यातायात भी बाधित रहा। बाद में पुलिस ने लोगों को हटाकर ट्रैक को खाली कराया।
मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने मीडिया से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजकीय रेल थाना (जीआरपी) के आउटसोर्स कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि बरमसिया रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और पाया कि क्षेत्र धनसार थाना के अधीन है। मृतक की पहचान एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी के रूप में हुई है।
Read more- बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: SMS-2 में डोजर में लगी आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी









