World News: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का एयरफोर्स वन टेकऑफ के कुछ देर बाद ही वॉशिंगटन लौट आया। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में शामिल होने लिए दावोस यात्रा पर निकले थे, तभी कुछ ही दूर बाद विमान में तकनीकी खराबी के कारण वॉशिंगटन लौट आया। जिसके बाद थोड़े देर बाद राष्ट्रपति ट्रंप दूसरे प्लेन से दावोस के लिए रवाना हुए।
ट्रम्प की आधिकारिक यात्राओं के लिए बोइंग 747-200B का एयर फोर्स वन का किया जाता है। बता दें, Donald Trump का विमान चार दशक पुराना है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग नया विमान तैयार कर रहा है, जिसके तैयार होने में फिलहाल देरी है।
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) का 56वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया है। बता दें, यह बैठक 19 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। मालूम हो कि, यह बैठक दावोस में हर वर्ष की शुरुआत में जनवरी में होती है। इस साल का थीम ‘संवाद की भावना’ रखा गया है। इस सम्मेलन में करीब 3,000 प्रतिभागियों ने 130+ देशों से हिस्सा लिया हैं और इसमें 60+ हेड्स ऑफ स्टेट-गवर्नमेंट लीडर्स शामिल हैं। यह बैठक वैश्विक सहयोग, ट्रस्ट बिल्डिंग और समस्याओं को हल करने पर फोकस्ड है।













