Desk : भारत की बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी नई बाइक लॉन्च की है। टीवीएस मोटर इंडिया ने TVS अपाचे RTX 300 बाइक लॉन्च कर दी है। एडवेंचर की चाहत रखने वालों के लिए यह बाइक परफेक्ट साबित होगी। इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1.99 लाख रुपए रखी गई है। यह बाइक इस सेंगमेंट की सबसे सस्ती बाइक होने वाली है।
Read More-पलामू में हड़कंप, घर जा रहे पारा शिक्षक को अंधाधुन मारी गोली
₹1.99 लाख शुरुआती कीमत, ₹2.29 लाख की टॉप मॉडल
यह बाइक तीन वेरिएंट में लॉन्च हो रही है। इसकी बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹1.99 लाख (एक्स-शोरूम) होगी वहीं दूसरी वेरिएंट टॉप वेरिएंट होगी जो ₹2.14 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ बाजार में आएगी। वहीं सबसे टॉप मॉडल BTO वेरिएंट होगी जो कि ₹2.29 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ आती है। यह सबसे प्रीमियम वेरिएंट होगी।
299cc का लिक्विड-कूल्ड RT-XD4 इंजन
इस बाइक में 299cc का लिक्विड-कूल्ड RT-XD4 इंजन लगा हुआ है। इसकी खासियत यह है कि बाइक को लंबी दूरी और कड़ी धूप में भी यह ठंडी रखती है। इसके साथ ही बाइक में 35 hp का पावर जेनरेट करती है जो 28.5 Nm का टॉर्क पैदा करती है।
Read More-Big Breaking : घाटशिला उपचुनाव के लिए बीजेपी ने इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार, देखें लिस्ट
बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगो जो क्विकशिफ्टर (बिना क्लच दबाए गियर बदलना) और राइड-बाय-वायर (थ्रॉटल को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से कंट्रोल करना) फीचर्स के साथ आ रही है। यह बाइक एडवेंचर करने वालों की पहली पसंद हो सकती है क्योंकि इस सेंगमेंट की यह सबसे सस्ती बाइक है।
Read More-Breaking News : बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर सहित 12 उम्मीदवार को मिला टिकट













