चतरा। टंडवा में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित दो नर्सिंग होम को सील कर दिया है। आरसीएच ललित रंजन पाठक, सीओ विजय दास डॉ सुदीप कुमार के नेतृत्व में टंडवा मुख्यालय में संचालित रानी अस्पताल और भारत अल्ट्रासाउंड में छापेमारी की गयी। बताया गया कि रानी अस्पताल में अवैध रूप से मरीज का आपरेशन किया जाता है और नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन भी फेल था।
भारत अल्ट्रासाउंड में वैध कागजात नहीं था। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दाेनाें काे सील कर दिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विभागीय प्रकिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन के पहुंचते ही संस्थान के सभी कर्मी फरार हो गए।






