Gumla : गुमला के भरनो प्रखंड में एक सरकारी स्कूल का विडियो खूब वायरल हो रहा है जिसके सरकारी स्कूल के बच्चे से मजदूरी कराया जा रहा है। स्कूल के यूनिफॉर्म में बच्चे मिड डे मिल का सामान सर पर उठाए हुए नजर आ रहे हैं।
More Read-“अबुआ नहीं, ठगुआ सरकार-हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी का आरोप
कंधे पर मिड डे मील ढोते हुए बच्चों को विडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल मेें मिड डे मील खत्म हो गया जिसके बाद बच्चों को एक किराने की दुकान से राशन लेते हुए देखा गया। बच्चे सर और कंधे पर रखकर भारी भरकम मिड डे मील लेते हुए नजर आ रहे हैं।
More Read-साइक्लोन दितवाह का कहर: श्रीलंका में तबाही, भारत में अलर्ट-ऑपरेशन सागर बंधु शुरू
स्थानीय लोगों की माने तो दुकान की दूरी स्कूल से करीब दो किलोमीटर है। वीडियो में कुछ बच्चे पैदल लौटते दिखे, जबकि कुछ बाइक पर बैठे सामान पकड़े हुए नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं, बल्कि अक्सर बच्चों को सब्जी, दाल या अन्य एमडीएम सामग्री लाने भेजा जाता रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है।
More Read-पलामू में 500 रुपये उधार के लिए दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
हेडमास्टर ने आरोपों से किया इंकार-बच्चे हमारे स्कूल के नहीं
वहीं हेडमास्टर अरविंद तिवारी ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि वीडियो में दिख रहे बच्चे उनके स्कूल के नहीं हैं। लेकिन फुटेज और तस्वीरों में यूनिफॉर्म स्पष्ट रूप से उसी विद्यालय की होने की बात स्थानीय लोग कह रहे हैं। इससे हेडमास्टर की सफाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।












