Entertainment News: रियलिटी शो Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार को मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने खिताब अपने नाम कर लिया। गौरव ने शो जीतकर न सिर्फ ट्रॉफी हासिल की, बल्कि उन्हें 50 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला। फिनाले में फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। वहीं प्रणीत मोरे तीसरे, तान्या मित्तल चौथे और अमाल मलिक पांचवें स्थान पर रहे।
कौन है गौरव खन्ना?
गौरव खन्ना टीवी के जाने-माने चेहरों में से एक हैं, जो CID और अनुपमा जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं। फिनाले में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
धमकी मिलने के बावजूद फिनाले में शामिल हुए पवन सिंह
इस बीच, भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी धमकी मिलने के बावजूद फिनाले में शामिल हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन सिंह को फिनाले से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरा फोन आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वे सलमान खान के साथ मंच साझा न करें, वरना उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करने दिया जाएगा। इसके बाद पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, हालांकि वे बिना डरे शो में उपस्थित हुए।
धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हुए सलमान खान
फिनाले के दौरान सलमान खान अपने दोस्त और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक भी हो गए। बता दें कि बिग बॉस का यह 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू हुआ था, जिसमें कुल 18 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था।













