Bihar Vidhansabha Election: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा कर दी गई है। चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे वहीं इस चुनाव में प्रत्याशई के रुप में नए नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं. बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के भी चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है।
वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं।
आज गृह राज्यमंत्री @nityanandraibjp जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और… pic.twitter.com/DrFtkxQWo0
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) October 5, 2025
बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मिली मैथिली ठाकुर
दरअसल, रविवार को मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की। इस अहम बैठक के दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता नित्यानंद राय भी मौजूद थे। विनोद तावड़े ने मैथिली ठाकुर के साथ मुलाकात की यह तस्वीर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की थी।
तस्वीर में मैथिली ठाकुर के साथ उनके पिता भी नजर आ रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित होने के बीच हुई इस मुलाकात को मैथिली ठाकुर की सियासी एंट्री से जोड़कर देखा जाने लगा है।
Read More: जानिए आज का राशिफल: किसे मिलेगा लाभ, किसे बरतनी होगी सावधानी?
मैथिली ने इशारा कर बताया
हालांकि मैथिली की ओर से इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मैथिली ने इस ओर इशारा जरुर किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौका मिला तो वो अपने गांव के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहेंगी।











