Desk : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज करते हुए शतक बनाया। यशस्वी का यह 7वां टेस्ट शतक है। पहली पारी में भारत ने खबर लिखे जाने तक 1 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिये हैं।
साईं सुदर्शन ने 71 रनों की पारी खेली
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 58 ओवरों में एक विकेट के नुकासान पर 220 रन बना लिए हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और यशस्वी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने 58 रनों की साझेदारी की। हालांकि राहुल 38 रन बनाकर वॉरिकल का शिकार बने।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए साई शुदर्शन ने यशस्वी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। साईं सुर्दशन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए और क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों ने मिलकर खबर लिखे जाने तक 150 रनों की साझेदारी कर ली है।











