Lifestyle: त्वचा और बालों की देखभाल में दिखा बदलाव…मॉनसून के साथ जहां एक ओर उमस और नमी से स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स बढ़ती हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों का रुझान फिर से घरेलू नुस्खों और हर्बल प्रोडक्ट्स की ओर तेजी से बढ़ा है. रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह अब एलोवेरा, बेसन, मुल्तानी मिट्टी, आंवला और रीठा जैसे घरेलू विकल्प लोकप्रिय हो रहे हैं.
लोकल मार्केट में बढ़ी डिमांड
रांची के लोकल ब्यूटी स्टोर्स और आयुर्वेदिक दुकानों में हर्बल सामग्री की बिक्री में पिछले एक हफ्ते में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है. दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक अब फेस पैक, स्क्रब और हेयर मास्क घर पर ही तैयार कर रहे हैं.
read more:हर तीसरा भारतीय हार्ट अटैक के खतरे में! क्या आप भी अनजाने में मौत को दावत दे रहे हैं?
ऑनलाइन सर्च और ऑर्डर में उछाल
सिर्फ लोकल बाजार ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी हर्बल और नैचुरल प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है. ‘मॉनसून स्किन केयर टिप्स’, ‘होममेड फेसपैक’, और ‘हर्बल हेयर केयर’ जैसे कीवर्ड्स पर सर्च और ऑर्डर दोनों में तेजी आई है.
विशेषज्ञों की राय
बारिश के मौसम में त्वचा ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है. ऐसे में हल्दी, बेसन, गुलाब जल और एलोवेरा जैसे प्राकृतिक विकल्प अधिक सुरक्षित होते हैं. घरेलू नुस्खे न केवल असरदार होते हैं बल्कि इनके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होते.
ग्राहकों की पसंद भी बदली
ग्राहक भी इस बदलाव से संतुष्ट दिख रहे हैं. 27 वर्षीय भावना सिंह बताती हैं, “मैंने पिछले दो हफ्तों में बेसन और एलोवेरा से फेसपैक बनाना शुरू किया है. इससे चेहरा साफ-सुथरा दिखता है और किसी भी तरह की खुजली या एलर्जी नहीं हो रही.”
read more:बारिश में बीमार होना तय है, अगर आप ये 5 बातें नहीं जानते!
हर्बल ट्रेंड बना नया लाइफस्टाइल
दुकानदारों और विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेंड सिर्फ बरसात तक सीमित नहीं रहेगा. हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों की गंभीरता यह इशारा कर रही है कि भविष्य में यह एक स्थायी जीवनशैली का हिस्सा बन सकता है.












