Ranchi News: झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को रांची पहुंचे. उनके साथ माता-पिता, पत्नी और अन्य परिजन भी आए हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव अलका तिवारी, हाईकोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
एयरपोर्ट से निकलने के बाद जस्टिस चौहान सीधे होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे 23 जुलाई राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद की शपथ दिलाएंगे.
कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?
नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सबसे सीनियर जज के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला में पूरी की और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की. 1989 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में नामांकन कराया. वर्ष 2014 में उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया, और उसी वर्ष वे स्थायी न्यायाधीश बने.
शपथ समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मंगलवार की शाम दिल्ली से रांची पहुंचे हैं. उनका विशेष विमान शाम 7:50 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. वे बुधवार को सुबह राजभवन पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे और फिर मुख्यमंत्री आवास लौट जाएंगे.










