Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पत्रकारों के लिए एक ऐतिहासिक घोषणा की है. अब बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र पत्रकारों को हर महीने ₹6,000 की जगह ₹15,000 पेंशन दी जाएगी.
इस फैसले को पत्रकारों के हित में बड़ा कदम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के जरिए साझा की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान
मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने ₹6,000 की जगह ₹15,000 पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है.
read more- हंगामे की भेंट चढ़ा बिहार विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष के विरोध के बीच केवल 19 मिनट चली कार्यवाही
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को ₹3,000 की जगह ₹10,000 प्रति माह की पेंशन दिए जाने का निर्देश भी दिया गया है.
लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका को दी मान्यता
सीएम नीतीश ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है. वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं. हम हमेशा उनके हितों का ध्यान रखते हैं, ताकि वे बिना किसी दबाव के निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें. सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका जीवन सम्मानजनक रहे, इसका हमें ध्यान रखना है.
पहले भी बढ़ा चुके हैं पेंशन
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के लिए भी पेंशन बढ़ाकर ₹400 से ₹1,100 प्रति माह कर दी थी. अब पत्रकारों के लिए भी यह बड़ा निर्णय लिया गया है.
read more- PM मोदी Maldives के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर हुए शामिल; भारत-मालदीव के बीच 8 समझौते












