Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन (दिशोम गुरु) का सोमवार सुबह गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली में निधन हो गया. राज्य सरकार ने उनके सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है, जो 04 अगस्त से 06 अगस्त 2025 तक मनाया जाएगा.
मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि “अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का निधन 04.08.2025 को प्रातः हो गया है.”
सरकार ने आदेश दिया है कि शोक की अवधि में झारखंड राज्य के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके अलावा, किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.
कार्यालय रहेंगे बंद, विधानसभा सत्र स्थगित
राज्य सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि 04 और 05 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. साथ ही, झारखंड विधानसभा का चल रहा मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
read more- Shibu Soren: ‘दिशोम गुरु’ की ज़मीन, जंगल और जन संघर्ष की कहानी
शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड के तमाम नेता, मंत्री, और सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. कई नेताओं ने सोशल मीडिया और प्रेस बयानों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनकी राजनीतिक व सामाजिक विरासत को याद किया है.







