Ranchi: संत जेवियर्स कॉलेज रांची में झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता एवं समाज सुधारक दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुरुवार को आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, एसजे ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके संघर्षपूर्ण जीवन की जानकारी विद्यार्थियों से साझा की। उन्होंने कहा कि गुरूजी का जीवन समाज सेवा, राजनीतिक चेतना और सामाजिक न्याय की मिसाल है, जिससे आज की युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए।
राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. बी.के. सिन्हा ने कहा कि दिशोम गुरु को झारखंड के इतिहास में एक प्रभावशाली नेता के रूप में सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने गुरूजी के तीन महत्वपूर्ण योगदानों को रेखांकित किया – अपने पिता की शहादत के बाद अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाना, महाजनी प्रथा का विरोध और वंचित वर्गों के हक में मुखर होकर कार्य करना।
सभा के दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मियों ने गुरूजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. फादर अजय अरुण मिंज एसजे, रजिस्ट्रार डॉ. फादर केनेडी सोरेंग एसजे, डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय सिन्हा, फादर संजय केरकेट्टा, फादर रवि हेमंत कुजूर, फादर फ्लोरेंस पूर्ती, डॉ. शिव कुमार, अन्य प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।







