World News: सोचिए अगर कोई आपसे कहे कि एक 600 टन वजनी चर्च को ट्रेलर पर लादकर शहर में घुमाया जा रहा है — तो? यकीन नहीं होगा न! लेकिन ये हकीकत है, और वो भी स्वीडन की!
किरुना, स्वीडन का एक छोटा-सा शहर, जहां एक 113 साल पुराना खूबसूरत चर्च पहियों पर रखकर 5 किलोमीटर दूर शिफ्ट किया जा रहा है। वजह? चर्च कोई गलती नहीं कर रहा, लेकिन उसके नीचे की ज़मीन कर रही है शरारत!
दरअसल, किरुना के नीचे है दुनिया की सबसे बड़ी लौह खदान — और ये धीरे-धीरे ज़मीन को खोखला कर रही है। ऐसे में प्रशासन ने तय किया कि शहर के साथ-साथ इस ऐतिहासिक चर्च को भी शिफ्ट किया जाए, ताकि ये बचा रहे।
1912 में बना, 600 टन वजनी, लकड़ी का जादू
इस चर्च का नाम है Kiruna Church और इसका निर्माण 1912 में हुआ था। इसे माइनिंग कंपनी LKAB ने बनवाया था और ये पूरी तरह लकड़ी से बना हुआ है।
इतना ही नहीं, 2001 में इसे “1950 से पहले की सबसे शानदार इमारत” भी चुना गया था। चर्च एक ऊंची पहाड़ी पर है, जहां से किरुना शहर का शानदार नजारा दिखता है — बस अब ये नजारा नई जगह से देखा जाएगा।
read more : Breaking News: रांची के पूर्व SSP कुलदीप द्विवेदी बने CBI के जॉइंट डायरेक्टर
पहियों पर सवारी, स्पीड सिर्फ 1.5 किमी/घंटा
इस भारी-भरकम चर्च को उठाने के लिए एक स्पेशल ट्रेलर तैयार किया गया है, जो सिर्फ 1.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा। मतलब, जितनी देर में आप चाय पीकर इंस्टाग्राम स्क्रॉल कर लें, चर्च बस कुछ मीटर ही आगे बढ़ेगा 😄
दो दिन में ये पूरा ऑपरेशन होगा, जिसमें चर्च धीरे-धीरे चलते हुए अपने नए पते पर पहुंचेगा ।













