Jharkhand News: झारखंड की राजनीति एक बार फिर तेजी से करवट ले रही है। कल की सदन की कार्यवाही से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। इस बैठक में पार्टी की विधानसभा रणनीति और अहम मुद्दों को लेकर ठोस निर्णय लिए गए।
बैठक पार्टी के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के आवास पर आयोजित की गई, जहां आने वाले सत्र की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। तय किया गया कि विपक्ष द्वारा उठाए गए हर सवाल का सरकार सटीक और ठोस जवाब देगी।
शिबू सोरेन को भारत रत्न दिलाने की मांग
बैठक में एक बड़ा निर्णय यह भी लिया गया कि झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग को लेकर विधानसभा में एक प्रस्ताव लाया जाएगा। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष पुरज़ोर तरीके से रखा जाएगा।
मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने बैठक के बाद कहा, “हम पूरी तैयारी के साथ सदन में उतरेंगे। विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे। और गुरुजी को भारत रत्न मिलना चाहिए, यही हमारी प्राथमिकता है।”
वहीं, मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा, “हम लोकतांत्रिक तरीके से यह प्रस्ताव केंद्र के सामने रखेंगे। साथ ही, SIR (Special Investigation Report) के मुद्दे को लेकर सदन के भीतर और बाहर जोरदार विरोध किया जाएगा।”
JMM के इस रणनीतिक रुख से साफ है कि पार्टी पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है। अब नजरें टिकी हैं कल की विधानसभा कार्यवाही पर, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखा टकराव देखने को मिल सकता है।













