Ranchi News: रांची के सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नर्सों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस समय शुरू हुआ जब कल यानी 23 सितंबर की देर शाम एक नोटिस जारी कर जानकारी दी गई कि नर्सों की पुनर्नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस निर्णय के विरोध में नर्सें ने आज सुबह अस्पताल परिसर में जुट गईं।
“आठ वर्षों तक लगातार सेवा देने के बाद अचानक परीक्षा की शर्त”
ध्यान रहे कि करीब 300 नर्सें फिलहाल सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग के आधार पर सेवा दे रही हैं। यह नर्सें पिछले आठ वर्षों से लगातार अस्पताल में काम किया है। खासकर कोरोना महामारी के दौरान, जब संसाधनों की भारी कमी थी, तब भी इन नर्सों ने दिन-रात मरीजों की सेवा में योगदान दिया था। नर्सों का कहना है कि आठ वर्षों तक लगातार सेवा देने के बाद अचानक परीक्षा की शर्त थोपना अनुचित है। उनका तर्क है कि जो अनुभव उन्होंने मरीजों की सेवा करते हुए हासिल किया है, उसे किसी लिखित परीक्षा से आंका नहीं जा सकता।
Read more- Breaking News: JJMP के तीन उग्रवादी ढेर, गुमला पुलिस को मिली सफलता
डिप्टी सुप्रीटेंडेंट मौके पर पहुंचे
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया। डिप्टी सुप्रीटेंडेंट मौके पर पहुंचे और नर्सों के साथ बातचीत की। बातचीत के बाद नर्सों को आश्वासन दिया गया कि उनकी नौकरी पर कोई संकट नहीं आएगा और परीक्षा भी नहीं ली जाएगी। इस आश्वासन के बाद नर्सों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि इसी तरह का कोई निर्णय बिना पूर्व चर्चा के लिया गया तो वे फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। फिलहाल अस्पताल परिसर में स्थिति सामान्य है।









