Ranchi News: शारदीय नवरात्रि शुरु हो चुका है. और रांची समेत पूरे झारखंड में दुर्गा पूजा की धूम है. वहीं, आज से शहर के कइ प्रमुख पंडाल श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. रांची में हर पूजा समिति ने अलग-अलग थीम पर आकर्षित औऱ भव्य पंडाल तैयार किए है. ताकि लोगों को नया और अनोखा अनुभव मिल सकें.
बकरी बाजार पूजा पंडाल
भारतीय युवक संघ बकरी बाजार ने इस साल कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर के थीम पर पंडाल तैयार किया है, मालूम हो कि, अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. वहीं पूजा पंडाल 14400 वर्ग फीट में केवल प्राकृतिक चीजों से बनाया गया है.
इस पंडाल का उद्घाटन आज शाम पांच बजे होगा. संघ ने इस बार नारी शक्ति को सम्मान देने के लिए 31 छोटी कन्याओं को दुर्गा रुप में आमंत्रित किया है. वहीं उद्घाटन उनका पूजन कर किया जाएगा.
Read more- मंईयां योजना की राशि आज से मिलने लगेगी, दो महीने की किश्त मिलेगी एक साथ!
हरमू पंच मंदिर
हरमू में वृंदावन के प्रेम मंदिर के प्ररुप में पंडाल तैयार किया गया है. इस पेंडाल में भक्तों को भगवान कृष्ण की लीला के दर्शन होगें. वहीं, पंडाल की भव्यता और सजावट इसे खास बनाती है. जिसका उद्घाटन आज शाम सात बजे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
रांची रेलवे स्टेशन रोड दुर्गा पूजा समिति
यहां पर तिरुपति बालाजी मंदिर के तर्ज पंडाल बनाया गया है. जो श्रद्धालुओं के दक्षिण भारतीय संस्कृति का अनुभव देगा. पंडाल की दीवारों पर भगवान की मूर्तियां दक्षिणी शैली में बनाई गई है. इस पंडाल का उद्घाटन आज शाम साढ़े 6 बजे क्या जाएगा.
ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति
बाल कृष्ण स्कूल में सूप और बांस से आकर्षित पंडाल तैयार किया है. यहां मिट्टी की गुड़िया, उल्लू, सूप में मां दुर्गा की दो मुखी चेहरे के अलावा बंगाल के कारीगरों के द्वारा 3D पेटिंग की कला दिखाई गई है. इस पंडाल का उद्घाटन शाम सात बजे केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और स्कूल की प्राचार्य दिव्या सिंह करेंगी.
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति
रांची के मेन रोड में चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति ने इस बार जावन एक यात्रा जन्म से मृत्यु थीम पर आधारित पंडाल तैयार किया है. जहां जीवन चक्र में मां के गर्भ से लेकर मृत्यू तक का सफर दिखाया गया है. इस पंडाल का उद्घाटन शाम छह बजे केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और आजसू प्रमुख सुदेश महतो करेंगे.
Read more- Jharkhand Weather Alert: झारखंड में फिर बरसेगा पानी! 26 सितंबर से बारिश का अलर्ट जारी
ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिती
इस साल बंगला स्कूल में त्रिमात्रिक थीम पर पूजा पंडाल बनाया गया है. जो त्रिदेवों ब्रम्हा, विष्णु और महेश की त्रिआयामी उर्जा पर आधारित है. इसका उद्घाटन शाम सात बजे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा किया जाएगा.
राजस्थान मित्र मंडल
राजस्थान मित्र मंडल ने शिक्षा जरुरी है पर बचपन उससे भा ज्यादा जरुरी है के थीम पर पंडाल तैयार किया है. यहां एक बच्चा भारी बस्ते और लैपट़प के साथ हुआ बैठा नजर आ रहा है. जो आज के वक्त बच्चों पर बढ़ते शिक्षा के दबाव और खोते बचपन की सच्चाई को दर्शाता है. इस पूजा पंडाल का उद्घाटन शाम पांच बजे किया जाएगा.
आरआर स्पोर्टिंग क्लब
दुर्गा पूजा समिती ने इस साल रातू रोड में इटली के रोम स्थित वेटिकन सिटी की तर्ज पर पंडाल बनवाया है. जिसका उद्घाटन शाम सात बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.













