Ranchi : इटकी प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी के जिला सचिव मुर्तजा आलम ने सोमवार को उपायुक्त के नाम एक नौ सूत्री मांग पत्र इटकी बीडीओ मो अनीस को सौंपा।
मांग पत्र में बताया कि सेनेटोरियम से चनगनी तक 18 करोड़ की लागत से बनी सड़क में पुलिया और नाली का निर्माण नहीं होने के कारण बरसात के दोनों में संपर्क रोड में जल जमाव से सड़क नदी का रूप ले लेती है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इटकी में डॉक्टर और नर्स की भारी कमी
इटकी पश्चिमी पंचायत के अखरा टोली में लाखों की लागत से बना जलमीनार अधूरा पड़ा है। मिनी जलमीनार और चापाकल भी खराब हो चुके हैं, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। प्रखंड के 9 पंचायतों में बने स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर और नर्स की कमी के वजह ग्रामीणों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है।
इटकी साप्ताहिक हाट में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग उठाई
साथ ही बताया की इटकी साप्ताहिक हाट में अवैध अतिक्रमण, खराब पड़े शौचालय, अवैध मोरम उठाव और पंचायत समिति मद से हुई योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी जैसी समस्याएं अब भी जस की तस बनी हुई हैं। आजसू पार्टी ने इन सभी मुद्दों की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है।
इधर ग्रामीणों ने रेलवे ओवर ब्रिज की माँग को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपाने में मुख्य रूप से उप प्रमुख परवेज राजा, कुली मुखिया विनय उरांव, यीशु बैलेंस टोप्पो, सरफुल अंसारी, कुदुस अंसारी, सरफराज आलम, मोहसिन मुमताज, लाल खान, सुकरा उरांव सहित अन्य मौजूद थे।












