Desk : पाकिस्तान के द्वारा किये गए एयरस्ट्राइक हमले में अफगानिस्तान कल्ब क्रिकेट के तीन खिलाड़ियों की मौत हो गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने खिलाड़ियों के मौत की पुष्टि की है। हमले के बाद एसीबी ने पाकिस्तान के साथ होने वाली ट्राई सीरीज से हटने का ऐलान कर दिया है।
Read More-यूट्यूबर से नेता! मनीष कश्यप को जनसुराज ने यहां से बनाया उम्मीदवार, पीके का बड़ा दांव
सीजफायर के कुछ घंटो बाद ही एयरस्ट्राइक
बताते चलें कि शुक्रवार को ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का सीजफायर खत्म हुआ था। जिसके बाद इसे आगे बढाने की की भी सहमति बन गई थी। इसी बीच सीजफायर के कुछ ही घंटो के बाद पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक शुरु कर दी।
Read More-‘लाल आतंक’ का सफाया! छत्तीसगढ़ में एक साथ 208 नक्सलियों का सबसे सरेंडर
पाकिस्तान के द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक में कुल 14 अफगानी लोगों के मारे जाने की सूचना है जिनमें तीन अफगानी कल्ब के खिलाड़ी बताए जा रहे हैं। वहीं डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। अफगान मीडिया की माने तो हमले में उर्गुन और बर्मल जिलों के कई घरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
ACB ने पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज से हटने का किया फैसला
हमले में तीन खिलाड़ियों के मौत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बड़ा फैसला करते हुए पाकिस्तान के साथ होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज से हटने का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ श्रीलंका भी शामिल है। एसीबी ने यह फैसला खिलाड़ियों के सम्मान में उठाया है।













