Dhanbad : धनबाद त्योहारों की रौनक के बीच चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संत निरंकारी चौक के पास स्थित एक विदेशी देशी शराब दुकान में देर रात लाखों रुपये की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसने के बाद गल्ले में रखे नकद रुपये और महंगी शराब की कई बोतलें चोरी कर लीं।
Read More-Breaking News : महागठबंधन में नहीं बनी बात, झामुमो बिहार में अकेले छह सीटों पर लड़ेगा चुनाव
कैमरे का हार्डडिस्क तक चुरा ले गये चोर
इतना ही नहीं, अपनी पहचान छिपाने के लिए सी सी टी वी m कैमरों की हार्ड डिस्क भी साथ ले गए। शनिवार सुबह जब दुकान के संचालक कुंदन गिरी दुकान पहुंचे, तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। तिजोरी टूटी हुई थी और शराब की अलमारियां खाली पड़ी थीं।
Read More-दिल्ली संसद भवन के पास अफरातफरी, सांसद फ्लैट्स में लगी भीषण आग, एजेंसियां अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। संचालक कुंदन गिरी के अनुसार, चोरी गई नकदी और शराब की कुल कीमत करीब दो से ढाई लाख रुपये है।
त्योहारों के दौरान पुलिस की रात्रि गश्ती कमजोर-ग्रामीण
स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों के दौरान पुलिस की रात्रि गश्ती कमजोर हो गई है, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है।
Read More-RJD ने नहीं खोला पत्ता, कांग्रेस-CPIML में ठनी-बिहार चुनाव में महागठबंधन में बढ़ी टेंशन
संचालक कुंदन गिरी ने कहा कि रात में चोर पीछे से दीवार तोड़कर अंदर घुसे। गल्ले का सारा पैसा और शराब की बोतलें ले गए। सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी निकालकर ले गए।








