Godda : गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डाहुबेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में बनी पुरानी पानी की टंकी अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Read More-रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी में फायरिंग, इलाके में दहशत
घटना के वक्त टंकी के पास नहा रहे थे बच्चे
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त सभी बच्चे टंकी के नीचे स्नान कर रहे थे। इसी दौरान अचानक टंकी का जर्जर ढांचा ढह गया और लोहे-कंक्रीट का मलबा बच्चों पर आ गिरा। घटना में बच्चे मलबे के नीचे दब गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।
Read More-रेल टेका आंदोलन में गिरफ्तार लोगों के परिजनो से विधायक जयराम ने की मुलाकात, रिहाई की करेंगे मांग
घायलों को गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
डीसी ने दिये जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही डीसी अंजलि यादव और एसपी मुकेश कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। घटना के बाद डीसी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण में लापरवाही पाई गई, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
Read More-प्यार में पागल प्रेमिका ने नाबालिग प्रेमी के साथ भागकर रचाई शादी, पहुंच गई थाने फिर हुआ…







