Ranchi News: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई मारपीट के बाद आज पांच लोगों के गिरफ्तारी के बाद इन लोगों के परिजनों ने इसके विरोध में सुखदेव नगर थाना पहुंच कर जमकर हंगामा किया.
वहीं, लोगों ने रांची में सुखदेव नगर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, पुलिस सिर्फ एक पक्ष के तरफ से कार्रवाई कर रही है. उनका नहीं सुन रही है. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया.
Read more- सिंदरी में हर्ल प्लांट के सुपरवाइजर पर दो दिन में दो बार हमला! अपहरण की कोशिश
मालूम हो कि, बीते दिन यानी गुरुवार को पुलिस ने थाने में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें, दोनों पक्षों के बीच पहले अरगोड़ा में मारपीट हुई, जिसके बाद उन लोगों ने सुखदेव नगर थाना परिसर में भी जमकर हंगामा किया.
Read more- झरिया में बवाल: जेएलकेएम अध्यक्ष की पिटाई से भड़के ग्रामीण, सड़क जाम और लाठीचार्ज!













