Palamu : पलामू जिले के हरिहरगंज में एक सनसनीखेज घटना सामने आया है जहां एक वेल्डिंग दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जसीमुद्दीन अंसारी के रुप में हुई है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने एनएच 98 सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
वेल्डिंग का काम दिलाने के बहाने बुलाया और कर दी हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक जसीमुद्दीन वेल्डिंग का काम करता है। कल देर रात किसी ने उसे वेल्डिंग का काम का झांसा देकर बुलाया। जिसके बाद अपराधियों ने उसकी चाकू गोदकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Read More-व्यापारी से रंगदारी मांगने पहुंचा था अपराधी, पुलिस से हो गई भिड़ंत फिर…
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।












