Kml Desk: महापर्व छठ के बाद बिहार की धरती आज नेताओं के भाषणों से धन्य हो गई। लगातार स्टार प्रचारकों के द्वारा बिहार के कई जगहों पर दर्जन भर से ज़्यादा चुनावी सभाएं की गईं। एनडीए हो या महागठबंधन, दोनों दलों के नेताओं ने मंच से एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए। एक तरफ जंगलराज का ज़िक्र किया जा रहा था, तो दूसरी तरफ पी.एम. मोदी को टारगेट किया जा रहा था। बाबर और औरंगजेब को चुनाव में उतार दिया गया। मंच से दोनों दलों के द्वारा जीत के दावे भी किए गए।
राहुल, योगी, नीतीश, शाह, तेजस्वी सभी ने भरी हुंकार
एनडीए की बात की जाए तो एनडीए की तरफ से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एक सभा सीवान में की, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में और गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा, समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय में सभा को संबोधित किया। बाढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। वहीं महागठबंधन की तरफ से राहुल गांधी चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार बिहार पहुंचे। उन्होंने मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित किया और तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर में मंच से हुंकार भरी।
Read more: Breaking News : मुजफ्फरपुर में गरजे राहुल गांधी-मोदी को छठ से नहीं, सिर्फ वोट से मतलब
जानिए कौन से नेता ने क्या कहा
- योगी आदित्यनाथ: बाहुबली शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में आज योगी आदित्यनाथ ने रैली की। बुलडोजर से उनका स्वागत किया गया। चुनावी सभा में अपने 22 मिनट के संबोधन में उन्होंने आरजेडी, कांग्रेस समेत तमाम महागठबंधन के दलों पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, महागठबंधन दल केवल और केवल अपराधी और माफिया को गले लगाते हैं और उन्हीं को टिकट देते हैं। ये बाबर-औरंगजेब की मज़ार पर सजदा करते हैं। शहाबुद्दीन का ज़िक्र करते हुए कहा कि माफिया के बेटे ओसामा को टिकट देना भी इसी का नतीजा है। ये अगर सरकार में आ गए तो एक बार फिर से ‘जंगलराज’ वापस आ जाएगा। बिहार शक्ति की धरती है, भक्ति की धरती है। इस धरती का गौरव बढ़ाना है, एनडीए को एक बार फिर से लाना है।
- अमित शाह: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दरभंगा और समस्तीपुर में सभा की। दरभंगा में उन्होंने कहा, लालू जी, बिहार में सीएम और देश में पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है। न तो बिहार में सीएम पद खाली है और न ही दिल्ली में पीएम पद। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं और बिहार में लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। साथ ही राम मंदिर का ज़िक्र करते हुए कहा कि 550 साल से रामलला टेंट में थे, लेकिन कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने मंदिर बनाने नहीं दिया। साथ ही कश्मीर से धारा 370 हटाने और पीएफआई पर बैन लगाने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को सुरक्षित करने का श्रेय दिया।
- राजनाथ सिंह: पटना के पास राजगीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा की। उन्होंने कहा, आरजेडी और कांग्रेस के राज में बिहार में विकास पर ब्रेक लग गया था। लेकिन 2005 में जब से नीतीश कुमार की सरकार बनी, उन्होंने इस ब्रेक को तोड़ दिया। एनडीए सरकार ही बिहार का विकास कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा, पहले एक नारा था- ना खाता न बही, जो लालू कहे वही सही। लेकिन अब ये न है और न कभी चलेगा। आज अगर एक भी बच्चे का अपहरण हो जाता है, तो हमारी सरकार उसको पलट देगी। देश को बनाना हमारी जिम्मेदारी है, परिवार बनाने के लिए राजनीति करना हमारा काम नहीं है।
- नीतीश कुमार: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा में सभा की, जहां उन्होंने कहा, जब से हमारी सरकार 2005 में बनी, तब से सरकार ने आप लोगों के लिए काम किया। लेकिन उससे पहले विकास की जगह क्या हाल था, सबको पता है। समाज में विवाद, हिंदू-मुस्लिम में झगड़ा, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य का बुरा हाल। यहाँ तक कि बिजली भी नहीं आती थी। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने 15 साल में महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, केवल अपनी पत्नी और बेटी के लिए काम किया है। हालांकि एनडीए की तरफ से एकमात्र नीतीश कुमार ने रोजगार का मुद्दा उठाया ही नहीं, बल्कि बड़ा दावा भी किया। उन्होंने कहा, 2020 में 10 लाख नौकरी देने का वादा सरकार ने किया था, जो कि पूरा कर लिया गया है। अब हमारी सरकार ने तय किया है कि 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी।
Read more: बिहार चुनाव में सीएम योगी ने कराई बाबर-औरंगजेब की एंट्री
अब बढ़ते हैं महागठबंधन की तरफ
- राहुल गांधी: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में आज दो जनसभाएँ कीं। पहली सभा मुजफ्फरपुर में तो दूसरी दरभंगा में। जहाँ उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा, मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। पीएम मोदी ने डरकर ऑपरेशन सिंदूर को बंद कराया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मोदी जी छठ पूजा का मज़ाक और ड्रामा कर रहे हैं, यमुना की बजाए स्वीमिंग पूल में नहाते हैं। उन्होंने कहा, यमुना नदी में नहाने के बजाय एक अपना स्वीमिंग पूल नहाने के लिए बनाया। यह केवल और केवल वोट हासिल करने के लिए किया गया नाटक है। और तो और, मोदी जी वोट के लिए मंच पर नाच भी सकते हैं। उन्हें न बिहार की परंपरा से कोई लेना-देना है और न ही उनका मकसद केवल वोट लेना है। ऐसा आदमी बिहार में कभी विकास नहीं ला सकता।
- तेजस्वी यादव: महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव आज समस्तीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा, अब ऊपर वाले भी तेजस्वी यादव को एक मौका दिलाना चाहते हैं, आप भी मुझे एक मौका देकर देखिए। अगर सरकार बनी तो नौकरी पक्की होगी, आपकी उम्मीदों को छक्का लगेगा। उन्होंने कहा, बिहार में न तो कोई यूनिवर्सिटी, स्कूल, अस्पताल, इंडस्ट्री, या फैक्ट्री खोली गई। राज्य से सबसे अधिक पलायन होता है। अगर कोई थाना/ब्लॉक जाता है, तो बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। अगर हमारी सरकार बनी तो हर हाथ को बिहार में काम मिलेगा। अपराधी जेल के अंदर होंगे। जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, मेरी सरकार बनने के बाद मैं सबसे पहला काम नौकरी देने का करूँगा।
देखा जाए तो आज बिहार में कुल 6 बड़े नेताओं ने चुनावी सभाएं कीं। देश के गृह मंत्री से लेकर रक्षा मंत्री तक। यूपी के सीएम भी एनडीए के लिए वोट मांगने पहुंचे। तो दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी चुनावी सभाएं कीं। लेकिन जनहित के बड़े मुद्दों जैसे बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधाओं का ज़िक्र किसी भी बड़े नेता के द्वारा नहीं किया गया। ग़नीमत रही कि दोनों गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सरकार बनते ही नौकरी के साथ-साथ कई सुविधाएं देने का ज़िक्र किया है। फिलहाल बिहार की बात की जाए तो दो चरण में मतदान होगा और 14 नवंबर को परिणाम सामने आ जाएंगे। ऐसे में अभी और भी कई राजनेता बिहार पहुंचेंगे, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की सुविधाओं को बेहतर करने पर कौन ज़्यादा ध्यान देता है।












