Ranchi: बुंडू थाना क्षेत्र से एक ओर सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बता दें कि यह दुर्घटना बुंडू के ट्रामा सेंटर के पास हुई है। जहां एक स्कॉर्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी है। इस घटना में 4 व्यक्ती घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि बिहार से गाड़ी जमशेदपुर की तरफ जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद स्थानीय़ लोगों ने स्कॉर्पियो का दरवाजा तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियों परखच्चे उड़ गया है।
Read more: Breaking: बुंडू में भीषण सड़क हादसा, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
बता दें कि कुछ देर पहले बुंडू औऱ तमाड़ के बीच एक तेज रफ्तार पिकअप जमशेदपुर से रांची आ रही थी। इसी दौरान बुंडू टॉल प्लाजा के कुछ दूर आगे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई है, वही हादसे में 20 के करीब लोग घायल है वहीं चार की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. सभी घायलों को रांची रिम्स भेजा गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।







