Rajasthan Accident : राजस्थान के फलोदी में रविवार शाम हुई सड़क दुर्घटना ने कई परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। करीब 6.30 बजे भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हुए इस भीषण हादसे में 15 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं।
Read More-दुमका में बेटा बना हैवान! डायन बिसाही के शक में मां को उतार दिया मौत के घाट…
मृतकों में एक ही परिवार के सात सदस्य शामिल थे। सभी जोधपुर के सूरसागर इलाके से थे और कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम में देवउठनी एकादशी के दर्शन कर लौट रहे थे।
मृतक परिवारों को 10 लाख तक की सहायता राशि देने की घोषणा
जानकारी के अनुसार, मतोड़ा क्षेत्र के पास टेम्पो ट्रैवलर ने ओवरटेक करते समय सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद जोधपुर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Read More-हजारीबाग में प्रसव के दौरान मां-बच्चे की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने की तोड़ डाले…
प्रशासन ने मृतक परिवारों को 10 लाख तक की सहायता राशि देने की घोषणा की है। जिन परिवारों ने तीन या उससे अधिक सदस्यों को खोया है, उन्हें 25 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी। गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपए और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे।












