Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। राज्यभर में कई पार्टियों के नेता डेरा डालकर बैठे हुए हैं। इस दौरान सभी दलों के नेता एक दूसरे पर आऱोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Read More-झारखंड से 4 बड़ी कंपनियां भागीं ओडिशा! बाबूलाल मरांडी बोले-सरकार सो रही है
मछली पकड़ना, जलेबी तलना राहुल गांधी यही काम रह गया है
तेजप्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी को मछली पकड़ने के इतना शौक है उन्हें तो रसोईया होना चाहिए। तेजप्रताप ने कहा कि राहुल गांधी का काम ही है रैली के नाम पर मोटरसाइकिल चलाना और राज्यभर में प्रदूषण फैलाना। वे पूरे जिंदगी पर मछली ही पकड़ते रह जाएंगे।
Read More-दुमका में बेटा बना हैवान! डायन बिसाही के शक में मां को उतार दिया मौत के घाट…
उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आखिर वो नेता बने ही क्यों उऩ्हें तो रसोईया होना चाहिए था। राहुल को मछली पकड़ना, जलेबी तलना, पकौड़ी बनाते हुए देखा गया है। वे राजनीति में क्यों आए उन्हें तो रसोईया होना चाहिए था।












