Breaking News : धनबाद में ठंड के साथ-साथ अपराधियों का तांडव भी बढ़ने लगा है। रविवार रात करीब आठ बजे बरवाअड्डा स्थित बाजार समिति में तेल व्यापारी श्याम भीमसरिया पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी अपनी दुकान बंद कर बैग लेकर जैसे ही अपनी गाड़ी के पास पहुंचे, तभी हेलमेट पहने तीन अपराधियों ने अचानक उन पर धावा बोल दिया।
अपराधियों ने की हवाई फायरिंग
अपराधियों ने कट्टा के बट से हमला कर व्यापारी को घायल कर दिया और उनका बैग छीनकर फरार हो गए। जाते समय उन्होंने हवाई फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बाजार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंचे और घायल व्यापारी को एशियन जलान अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना पाकर पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंची और घायल व्यापारी का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले को लेकर बरवाअड्डा थाने के नंबर पर फोन किया गया तो बताया गया कि पेट्रोलिंग गाड़ी गई है, जांच के बाद ही बता पाएंगें।













