Garhwa : गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मी गौरव आनंद का शव उनके ही आवास से बरामद किया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Read More-बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा! अवामी लीग मुख्यालय में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग
लगातार फोन कॉल का नहीं दे रहे थे जवाब
मिली जानकारी के मुताबिक आज जब अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मी गौरव आनंद अपने आवास से बाहर नहीं निकले। लगातार फोन कॉल का जवाब न मिलने पर सहकर्मियों ने इसकी जानकारी अंचल अधिकारी शंभु राम को दी। सूचना मिलने पर सीओ और थाना प्रभारी रजनी रंजन टीम के साथ सरकारी क्वार्टर पहुंचे।
Read More-कॉलेज टॉपर से ऐसी बनी दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड, डॉ शाहीन के मसूद अजहर से संपर्क!
सीओ, बीडीओ सहित कई लोग पहुंचे मौके पर
काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर प्रवेश करते ही सभी हैरान रह गए-गौरव आनंद का शव बाथरूम में औंधे मुंह पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ नंदजी राम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
Read More-Breaking News : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। गौरव आनंद मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। उनके परिवार और स्थायी पते की जानकारी के लिए सर्विस बुक मंगाई गई है। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।












