Bollywood News: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर अपनी शानदार एक्टिंग और फिल्मों के साथ-साथ अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। भले ही रणबीर सोशल मीडिया से दूर रहते हों और किसी भी प्लेटफॉर्म पर उनका ऑफिशियल अकाउंट न हो, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया जिसने फैंस को हैरान कर दिया।
दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रणबीर कपूर ने बताया कि उनका एक फेक और प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट है। इसी दौरान मंच पर मौजूद उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने बताया कि इस अकाउंट पर राहा कपूर के साथ रणबीर के दो प्यारे वीडियो मौजूद हैं।
क्यों आलिया भट्ट नहीं करतीं रणबीर का अकाउंट फॉलो?
इवेंट के दौरान जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि वो सोशल मीडिया पर क्यों नहीं हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मेरा एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट है। मैं उसे सिर्फ दूसरों को फॉलो करने और कुछ दिलचस्प चीजें देखने के लिए इस्तेमाल करता हूं। लेकिन मैं आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता। मुझे लगता है कि मैं अपनी फिल्मों के जरिए खुद को एक्सप्रेस करता हूं।”
Read more- पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की रिहाई के खिलाफ अपील पर सुनवाई 14 को
वहीं आलिया भट्ट ने बताया कि उस अकाउंट पर रणबीर की सिर्फ दो रील्स हैं, जिनमें वे अपनी बेटी राहा के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।
रणबीर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं आलिया को खुद को फॉलो करने नहीं देता, क्योंकि अगर वो मुझे फॉलो कर लेंगी, तो सबको पता चल जाएगा कि मेरा अकाउंट है। इसी वजह से मेरे जीरो फॉलोअर्स हैं, और मैं ये वीडियो उसे सीधे दिखा देता हूं।”
फैंस हुए सरप्राइज
रणबीर कपूर के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस में हलचल मच गई है। कई लोग अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर रणबीर का वह सीक्रेट अकाउंट कौन-सा है।
Read more- दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी सफलता: DNA रिपोर्ट से आतंकी डॉक्टर उमर नबी की हुई पुष्टि













