Dhanbad : पुटकी बाज़ार स्थित बीओआई पुटकी ब्रांच के पास लगे एसबीआई एटीएम में शुक्रवार को ठगी की एक और घटना सामने आई। अज्ञात अपराधियों ने एटीएम के कैश आउटलेट पर बॉक्सनुमा छोटा पलेट फिट कर 3000 रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्जिद मुहल्ला निवासी समी अख़्तर एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे। उन्होंने 3000 रुपये की निकासी की प्रक्रिया पूरी की। मशीन से सामान्य रूप से आवाज़ आई, लेकिन कैश बाहर नहीं निकला। इस पर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने संदेह जताते हुए एटीएम आउटलेट का वीडियो बनाया और लगे हुए बॉक्सनुमा पलेट को हटाया। पलेट हटाने के बाद भी पैसे बाहर नहीं निकले।
इससे पहले दो ठगी की घटनाएं हो चुकी है
बताया जाता है कि पुटकी थाना क्षेत्र में इस तरह की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दो अलग-अलग एटीएम में अपराधियों ने इसी तरह ठगी का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी अक्सर उन्हीं एटीएम को निशाना बनाते हैं जहाँ गार्ड तैनात नहीं होते। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे एटीएम की नियमित निगरानी की मांग की है।












