चैनपुर/गुमला: प्रखंड क्षेत्र इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। न्यूनतम तापमान 9℃ तक पहुंच जाने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से अलाव या कंबल वितरण की कोई ठोस व्यवस्था अब तक नहीं की गई है।
Read more- रांची में हाथी के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
ठंड से बेहाल ग्रामीणों का कहना है कि न तो पंचायत प्रतिनिधियों ने अलाव की व्यवस्था कराई और न ही प्रखंड प्रशासन ने ज़रूरतमंदों तक कंबल पहुँचाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि “प्रशासन गहरी नींद में सोया है, जबकि गरीब परिवार ठंड से कांप रहे हैं।”
स्थानीय मुखिया और प्रखंड प्रशासन पर निशाना साधते हुए लोगों ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी ठंड से बचाव की तैयारियाँ सिर्फ कागज़ों में ही सिमट कर रह गई हैं। प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक, कहीं भी अलाव की व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल अलाव व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जरूरतमंद परिवारों के बीच शीघ्र कंबल वितरण शुरू किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके













