Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की बात तो छोड़िए सत्ता परिवर्तन भी हम लोग नहीं करा सके, लेकिन बिहार की राजनीति को बदलने में जरूर थोड़ी-बहुत भूमिका रही है, हारने की जिम्मेदारी पूर्णत: मेरी है।
Read More: DGP रहते चलाया सबसे बड़ा अपराध गिरोह? अधिवक्ता ने दर्ज कराई शिकायत, जांच की मांग
प्रशांत किशोर ने क्या कहा-
प्रशांत किशोर ने कहा, “हम लोग सामूहिक तौर पर हारे हैं. आत्मचिंतन का समय है. हम लोग भी चिंतन करेंगे. जो लोग जीतकर आए हैं उनको बधाई। जनता ने अपने लिए अपना रास्ता चुना है। नीतीश कुमार और बीजेपी पर जिम्मेदारी है कि बिहार में जिन बातों को लेकर वो सत्ता में आए हैं, बिहार में तरक्की हो, भ्रष्टाचार खत्म हो, यहां पर लोगों के लिए रोजी-रोजगार हो, बिहार से पलायन बंद हो।”
प्रशांत किशोर ने मांगी माफी
आगे कहा, “हम लोगों से जो गलती हुई है… जिन लोगों ने जन सुराज के विचार से जुड़कर एक सपना देखा था, आशा की किरण जगी थी, उन सबकी आशाओं पर सपनों पर खरा नहीं उतरने के लिए जो दोष है वो मेरा है, इसलिए विनम्रता से माफी मांगता हूं. मैं उस व्यवस्था को बनाने में नाकामयाब रहा हूं.”











