Palamu : पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र स्थित कुकही गांव के मुगलजान टोला में गुरुवार देर रात एक खौफनाक वारदात ने ग्रामीणों को हिला कर रख दिया। करीब 15 हथियारबंद बदमाश एक शिक्षक दंपती के घर में घुस गए और उन्हें बंधक बनाकर घंटों तक उत्पात मचाते रहे।
Read More-Big Breaking : दुबई एयर शो में बड़ा हादसा: लड़ाकू विमान तेजस क्रैश, पायलट की मौत
शिक्षक मृत्युंजय मेहता और उनकी पत्नी अनिता देवी रात में खाना खाकर सोए ही थे कि अचानक घर की छत पर संदिग्ध गतिविधि का एहसास हुआ। शौच के बाद नीचे लौटते वक्त मृत्युंजय का सामना सीधे एक हथियारबंद डकैत से हो गया। हाथापाई के बीच चार और बदमाश घर के अंदर घुस आए, जबकि बाकी बाहर गश्त करते रहे।
Read More-सोमेश सोरेन ने विधायक पद की ली शपथ, स्टीफन मरांडी रहे मौजूद
कीमती जेवर, नकदी और सामान लूटकर फरार
डाकुओं के पास पिस्तौल, चाकू और लोहे की रॉड थीं। उन्होंने दंपती को पीटकर डराया और पूरे घर को अस्त-व्यस्त करते हुए हर बक्सा, अलमारी और बैग को छान मारा। कीमती जेवर, नकदी और सामान लूटने के अलावा उन्होंने दंपती को खाना बनाने तक के लिए मजबूर किया। लगभग चार घंटे तक घर में आतंक फैला रहा और सुबह करीब 3 बजे गिरोह धमकी देकर फरार हो गया।
Read More-अवैध रिश्ते में पति की हत्या की साजिश! तीन सुपारी किलर हथियार के साथ गिरफ्तार
घटना के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और घायल दंपती को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर चुकी है।








