Ranchi News: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। रांची आईजी और एसएसपी द्वारा की गई जांच के बाद सुखदेव नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार और मुंशी परशुराम को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर मृतक युवक के परिजनों से रिश्वत लेने और उन्हें प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगे थे। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया है।













