Big Breaking : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 359 रन बनाया है। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर टीम इंडिया ने विशाल स्कोर खड़ा किया।
Read More-Big Breaking : JSSC-CGL पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सीबीआई जांच की पीआईएल खारिज
Big Breaking : गायकवाड़ ने 105 रनों की दमदार पारी खेली
लगातार 20वीं बार टॉस गंवाने के बाद भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी। ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल (22) और रोहित शर्मा (14) जल्दी आउट हुए, लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी की। गायकवाड़ ने 105 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि कोहली ने 90 गेंदों पर अपना 53वां वनडे शतक पूरा करते हुए इंटरनेशनल करियर का 84वां शतक भी दर्ज किया। आउट होने से पहले उन्होंने अपने क्लासिक अंदाज में सेलिब्रेशन किया।
Read More-Jharkhand News: कनपट्टी पर गोली मारकर युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अंत में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए आधी सदी की साझेदारी पूरी की। राहुल एक और फिफ्टी लगाकर शानदार फॉर्म में दिखे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन ने 2 विकेट जबकि बर्गर और एनगिडी ने एक-एक विकेट लिया।











