Career News: झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सामान्य स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL)–2023 का परीक्षाफल जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि कुल 1932 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर सफल घोषित किया गया है।
2023 में 2025 पदों के लिए शुरू हुई थी चयन प्रक्रिया
जेएसएससी ने वर्ष 2023 में राज्य के विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की थी। आयोग ने जारी परिणाम में विभिन्न पदों पर सफल अभ्यर्थियों की संख्या इस प्रकार बताई है:
- सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – 847 पद
- कनीय सचिवालय सहायक – 293 पद
- श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी – 170 पद
- प्लानिंग असिस्टेंट – 4 पद
- प्रखंड कल्याण पदाधिकारी – 191 पद
- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी – 249 पद
- अंचल निरीक्षक सह कानूनगो – 178 पद
Read more- दुमका में ACB की बड़ी कार्रवाई: कारोबारी नवीन पटवारी के आवास पर सुबह से छापेमारी जारी
हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी हुआ रिजल्ट
3 दिसंबर को झारखंड हाईकोर्ट ने प्रकाश कुमार और अन्य की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जेएसएससी को CGL-2023 का रिजल्ट जल्द प्रकाशित करने का आदेश दिया था। अदालत ने राज्य सरकार को सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश भी दिया था। इसके बाद आयोग ने परिणाम जारी कर दिया।
वेबसाइट पर बाद में उपलब्ध होंगे अंक, कटऑफ और अंतिम सूची
जेएसएससी ने कहा है कि सभी चयनित अभ्यर्थियों के अंक, कटऑफ, और विभागवार रिक्तियों के अनुसार अंतिम सूची छठे चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आयोग इस संबंध में अलग से सूचना जारी करेगा।
10 साल से जारी है CGL परीक्षा का सिलसिला
सामान्य स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पिछले 10 वर्षों से आयोजित की जा रही है, लेकिन कई बार चयन प्रक्रिया अधूरी रह जाती थी। इस बार भी कुछ व्यवधान आए, मगर अंततः जेएसएससी ने सोमवार को परिणाम घोषित कर दिया।
CGL–2023 में कुल 3,04,769 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 1932 सफल हुए हैं।
10 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया
आयोग ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी की अंतिम जांच रिपोर्ट आने तक 10 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
कुछ उम्मीदवारों के अधूरे या गलत दस्तावेजों के कारण भी परिणाम अस्थायी रूप से रोका गया है। आवश्यक प्रमाणपत्र जमा करने पर परिणाम संशोधित किया जा सकता है।
Read more- JSSC CGL Result 2023: लंबे इंतज़ार के बाद जारी हुआ रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए पास
कटऑफ सुरक्षित, आयोग फिर करेगा जांच
जेएसएससी ने स्पष्ट किया है कि यदि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि, मिसमैच या मॉडरेशन में गलती पाई जाती है तो आयोग उसे संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।











