Dhanbad News: रेलवे सुरक्षा बल धनबाद ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.50 लीटर महुआ देशी शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार 08 दिसंबर 2025 को की गई।
सूचना मिलने पर निरीक्षक प्रभारी के निर्देशन में गठित टास्क टीम ने स्टेशन के साउथ साइड स्थित पुराने बंद पड़े रेलवे फाटक के पास छापेमारी की। इस दौरान दो महिलाओं को एक-एक प्लास्टिक बोतल में देशी शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। कुल दो बोतल में 4.50 लीटर शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,350 रुपये है।
पूछताछ में दोनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे स्थानीय लोगों को 20 रुपए प्रति ग्लास शराब बेचती थीं। कार्रवाई के बाद दोनों को जब्त शराब के साथ विधिसम्मत प्रक्रिया पूरी करते हुए उत्पाद विभाग धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया।
Read more- JSSC CGL Result 2023: लंबे इंतज़ार के बाद जारी हुआ रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए पास
गिरफ्तार महिलाएँ
छाईगद्दा पुराना बाजार के निवाशी है गुड़िया देवी (35), रिंकी देवी (40), दोनों महिलाओं के खिलाफ पहले भी कई बार उत्पाद संबंधी कार्रवाई की जा चुकी है। गुड़िया देवी के विरुद्ध वर्ष 2023 में मामला दर्ज हुआ था, जबकि रिंकी देवी पर वर्ष 2025 में तीन बार कार्रवाई हो चुकी है।
गश्ती दल में टीम शामिल उप निरीक्षक मनीषा कुमारी, उप निरीक्षक कुंदन कुमार,आरक्षी अनिल कुमार,आरक्षी नेहा कुमारी थे।
Read more- दुमका में ACB की बड़ी कार्रवाई: कारोबारी नवीन पटवारी के आवास पर सुबह से छापेमारी जारी












