Dhanbad News: धनबाद स्टेशन के पार्किंग एरिया में लगे स्टैचू में अचानक आग लग गई। घटना रविवार रात की है। दरअसल धनबाद रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने पार्किंग एरिया की तरफ एक कोयले का स्टेचू बनाया गया है। इस स्टैचू को चारों तरफ ग्रिल से घेराबंदी की गई है।
Read more- रांची को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने की तैयारी तेज, यातायात व अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त
अचानक कोयल की अनुकृति में बनाए गए इस स्टैचू में आग लग गई। देखते हैं देखते आग की लपटें ऊपर उठने लगी। आग बुझाने के लिए रेलवे कर्मचारी और रेल पुलिस के जवान दौड़े। पार्किंग एरिया में मौजूद लोग भी मदद के लिए पहुंचे। लेकिन आग बुझाने के लिए वहां पानी के इंतजाम नहीं थे। स्टेशन के में गेट के पास ही ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए बाल्टी में बालू रखा गया था। इसी बालू को फेंक कर आज की आंच को धीमी की गई। बाद में सूचना पाकर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया।
Read more- झारखंड BJP में बड़ी चूक: मृत नेताओं को बनाया मंडल प्रतिनिधि, संगठन में मचा हड़कंप
अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला की कोयले की अनुकृति में थर्मोकोल और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया था जो आग के संपर्क में आते ही धधक उठी। आशंका जताई जा रही है की सिगरेट या फिर कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ स्टैचू एरिया में फेंक दिया हो जिससे आग लग गई।












