Sports: झारखंड के युवा लगातार खेल जगत में अपना परचम लहरा रहे हैं। झारखंड के युवा वैसे तो लगभग सभी क्षेत्रों में कीर्तिमान रच रहे हैं लेकिन खेल को लेकर उनके अंदर अलग ही जुनून देखने को मिलता है एक बार फिर खेल जगत में राज्य का नाम रौशन किया है ओबामी मुर्मू ने। ओबामी ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मोडल हासिल किया है,जिसपर सीएम हेमंत ने उन्हें खुद बधाई दी है।
69वीं राष्ट्रीय स्कूली अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीती गोल्ड
दरअसल लखनऊ में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था,जिसमें झारखंड की खिलाड़ी ओबामी मुर्मू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है।
Read More: सीएम नीतीश को पाकिस्तानी डॉन ने क्यों दी धमकी, महिला डॉक्टर से जुड़ा है मामला
लॉन्ग जंप में हासिल किया नया मुकाम
बता दें इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन ओबामी मुर्मू ने लॉन्ग जंप स्पर्धा में 5.60 मीटर की बेहतरीन छलांग लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
ओबामी की इस जीत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग सहित राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।











