Jharkhand: झारखंड में ईडी लंबे समय से एक्टिव मोड में काम कर रही है, ईडी के द्वारा गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 16 दिसंबर को ईडी ने 307 करोड़ के गबन मामले में मल्टी-लेवल मार्केटिंग घोटाले में M/s Maxizone Touch Pvt. Ltd. के डायरेक्टर चंद्र भूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पति-पत्नी ने लोगों से ज्यादा रिटर्न के लालच में लोगों को बेवकूफ बनाया है। आरोपियों ने एक फर्जी MLM स्कीम चलाई, जिसमें लोगों को हर महीने ज्यादा रिटर्न और रेफरल पर मोटे फायदे का लालच दिया गया।
Read More: झारखंड की ओबामी मुर्मू ने रचा नया कीर्तिमान, इस खेल में स्वर्ण जीत बढ़ाया राज्य का मान
21 बैंक खातों में 307 करोड़ रकम जुटाई
इस स्कीम के जरिए अलग-अलग 21 बैंक खातों में 307 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा करवाई गई। ये सारा पैसा अवैध तरीके से इकट्ठा किया गया, जिसे ED ने प्रोसीड्स ऑफ क्राइम बताया है, यानी अपराध से कमाई गया पैसा।
5 दिन की ED कस्टडी में भेजा गया
ED की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि पैसे इकट्ठा करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पिछले करीब तीन साल से वे जानबूझकर पुलिस और जांच एजेंसियों से बचते रहे। इस दौरान झारखंड, राजस्थान और असम पुलिस उन्हें तलाशती रही। अब उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तारी के बाद चंद्र भूषण सिंह को कोर्ट ने 5 दिन की ED कस्टडी में भेज दिया है।












