Technology : नए साल में अपनी पसंदीदा कार घर लाने का सपना देख रहे ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है। मर्सिडीज बेंज और एमजी मोटर्स की राह पर चलते हुए अब जापानी ऑटो दिग्गज Nissan मोटर इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। 24 दिसंबर को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि 1 जनवरी 2026 से उनकी गाड़ियों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे।
Read More-Big Breaking : ताइवान में कुदरत का कहर: 6.1 की तीव्रता से डोली धरती, तीन देशों तक कांपे लोग
Nissan मैग्नाइट कार के भी बढ़ सकते हैं दाम
वर्तमान में निसान भारतीय बाजार में अपनी बेहद लोकप्रिय एसयूवी ‘मैग्नाइट’ की बिक्री कर रही है। इस फैसले के बाद मैग्नाइट के अलग-अलग मॉडल्स के लिए ग्राहकों को करीब 17,000 रुपये से लेकर 32,000 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है। अगर हम मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतों पर नजर डालें, तो मैग्नाइट फिलहाल ₹5.62 लाख से ₹10.76 लाख के बीच उपलब्ध है, जो जनवरी से बढ़कर ₹5.79 लाख से ₹11.08 लाख तक जा सकती है।
Read More-Big Breaking कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 39 प्रस्तावों पर लगी मुहर
ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत (इनपुट कॉस्ट) और मुद्रा के उतार-चढ़ाव (करेंसी प्रेशर) ने कंपनियों को यह कदम उठाने पर मजबूर किया है। हालांकि, कुछ महीने पहले जीएसटी में बदलाव के चलते कीमतों में बड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब बाजार की बदलती परिस्थितियों ने इस राहत को वापस ले लिया है।
2026 तक अपनी नई कॉम्पैक्ट एमपीवी Nissan ‘ग्रेवाइट’ हो सकती है लॉन्च
निसान के फैंस के लिए केवल कीमतों के बढ़ने की ही खबर नहीं है, बल्कि एक उत्साहजनक अपडेट भी है। कंपनी मार्च 2026 तक अपनी नई कॉम्पैक्ट एमपीवी ‘ग्रेवाइट’ (Gravite) को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
Read More-Vijay Hazare Trophy में वैभव सूर्यवंशी का आया तूफान: बिहार ने बनाया 574 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर
यह नई गाड़ी रेनो ट्राइबर के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन अपने नए एक्सटीरियर और शानदार इंटीरियर थीम के साथ यह एक नई पहचान बनाएगी। इसमें ग्राहकों को 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगा।













