Ranchi News: रांची में क्रिसमस की रात फायरिंग की वारदात सामने आई है। जहां, बरियातू थाना क्षेत्र स्थित कुसुम विहार के रोड नंबर-9 में फायरिंग होने से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, कल क्रिसमस की रात कुछ लोग आपस में जमा होकर खाना-पीना कर रहे थे, तभी आपसी विवाद के कारण अचानक गोली चल गई। घटना की सूचना पाते ही सदर डीएसपी समेत बरियातू और सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
Read more- Karnataka में दर्दनाक सड़क हादसा: क्रिसमस पर 12 जिंदगियां खाक
पुलिस आरोपी की पहचान कर, उसकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुट गई है। साथ ही, आगे के कार्रवाई के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है। जांच के लिए इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
Read more- झारखंड में कड़ाके की ठंड का कहर, 12 जिलों में येलो अलर्ट












