Jharkhand News: पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से एक बुजुर्ग की रहस्यमय तरीके से मौत की खबर सामने आई है, जिसने गांव से लेकर प्रशासन तक को चिंता में डाल दिया है। डबरा इलाके के रहने वाले 65 वर्षीय पचू मोची की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी। वे पिछले कई दिनों से घर नहीं लौटे थे। परिवार को उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही थी। इसी बीच गुरुवार को गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर जंगल के हिस्से में उनका शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया।
Read More-Ranchi Crime News: इश्क का लहूलुहान अंत: खलारी में प्रेमिका को गोली मारकर प्रेमी ने खुद को उड़ाया
Jharkhand News: ओझा-गुनी का काम करते थे पचू मोची
जानकारी मिलते ही गांव के चौकीदार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला सामान्य नहीं लगता और कई पहलुओं से जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पचू मोची गांव में पारंपरिक ओझा-गुनी का काम करते थे और उन्हें इलाके में जाना-पहचाना जाता था। हालांकि, उनके लापता होने की सूचना समय पर पुलिस को नहीं दी गई थी। पुलिस जब गांव पहुंची तो भी किसी ने स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की। बाद में शव मिलने पर भी परिजनों या ग्रामीणों की ओर से तत्काल सूचना नहीं दी गई, जिससे मामला और उलझ गया।
Jharkhand News: मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को घटनास्थल पर सीमित साक्ष्य मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि घटना कहीं और हुई हो सकती है और बाद में शव को जंगल में छोड़ा गया हो। शुरुआती दौर में कुछ लोगों द्वारा स्वाभाविक मौत की बात भी कही गई, लेकिन जांच अधिकारी इन दावों को लेकर सतर्क हैं।
Read More- Christmas में क्यों हर दिल को होता है सांता का इंतजार? जानिए संत निकोलस के ‘सांता’ बनने का सफर
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और हर एंगल से जांच की जाएगी। फिलहाल गांव में डर और सवालों का माहौल है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर बुजुर्ग के साथ क्या हुआ और सच कब सामने आएगा।












