Ranchi: नए साल 2026 के स्वागत के लिए राजधानी रांची पूरी तरह जश्न के रंग में रंगने को तैयार है। 31 दिसंबर की रात शहर के प्रमुख होटल, क्लब और ओपन ग्राउंड्स में भव्य न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का जश्न पहले से कहीं ज्यादा खास और रंगीन होने वाला है, जहां म्यूजिक, डांस, लाइट्स, लाइव बैंड, बेली डांसर्स, सेलेब्रिटी डीजे और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ लोग नए साल का स्वागत करेंगे। युवा हों या परिवार, कपल्स हों या दोस्त—हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं।
अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि 31 दिसंबर की रात रांची में कहां जाएं, तो हम आपको बता रहे हैं उन खास जगहों के बारे में जहां नए साल का जश्न सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाएगा।
रेडिसन ब्लू रांची में बेली डांसर और लाइव बैंड का जलवा
शहर के प्रतिष्ठित होटल Radisson Blu Ranchi में न्यू ईयर की रात बेहद खास होगी। शाम 8 बजे से ग्रैंड बॉलरूम और वाटर फ्रंट में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां बेली डांसर्स की शानदार परफॉर्मेंस, लाइव बैंड और DJ की धुनों पर लोग झूमते नजर आएंगे। प्रीमियम ड्रिंक्स, मल्टीकुजीन डिनर बुफे और गिफ्ट वाउचर इस आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे। होटल प्रबंधन की ओर से पूरे परिसर को खास थीम के अनुसार सजाया जा रहा है, ताकि मेहमानों को यादगार अनुभव मिल सके।
Read More: एक कॉल पर खुद गाड़ी चलाकर मरीज के घर पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी-एम्स प्रबंधन पर बरसे
अरगोड़ा ग्राउंड में DJ Lopa के साथ धमाल
ओपन वेन्यू में जश्न मनाने वालों के लिए Argora Ground सबसे बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है। मेडिमेंसेस रिकॉर्ड इवेंट कंपनी की ओर से यहां मशहूर DJ Lopa अपनी टीम के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी। आयोजकों के अनुसार, यहां नए साल की शुरुआत धूम-धड़ाके के साथ होगी।
इंट्री फीस कपल के लिए 899 रुपये, सिंगल के लिए 499 रुपये और पांच लोगों की फैमिली या ग्रुप के लिए 1999 रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि 8 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री पूरी तरह फ्री होगी। इस पैकेज में खाना, ड्रिंक्स और भरपूर मस्ती शामिल है।
जेल पार्क में बंगाल के DJ Jazz की धुन
हर साल की तरह इस साल भी Jail Park New Year Celebration खास रहेगा। रेड चिल्ली इवेंट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बंगाल के मशहूर DJ Jazz लोगों को झूमने पर मजबूर करेंगे। यहां अनलिमिटेड डिनर, लाइव DJ, फायरवर्क और एंकरिंग की व्यवस्था होगी।
इंट्री फीस सिंगल के लिए 699 रुपये, कपल के लिए 1299 रुपये और पांच लोगों के ग्रुप के लिए 2999 रुपये तय की गई है। बच्चों के लिए अलग से किफायती पैकेज रखा गया है।
कोटियार्ड मैरियट में लग्जरी न्यू ईयर नाइट
कांके रोड स्थित Courtyard by Marriott Ranchi में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लग्जरी अंदाज में मनाया जाएगा। यहां अल्विन रोजारियो का लाइव बैंड, Bang Clean Dancer Group और DJ Sky की परफॉर्मेंस होगी। मल्टीकुजीन बुफे और अनलिमिटेड प्रीमियम ड्रिंक्स के साथ यह पार्टी हाई-प्रोफाइल मेहमानों के लिए खास रहेगी।
इस कार्यक्रम की इंट्री फीस कपल के लिए 12 हजार रुपये और सिंगल के लिए 6 हजार रुपये रखी गई है।
होटल ली-लेक में DJ नाइट और अनलिमिटेड मस्ती
सरोवर ग्रुप की Hotel Le Lac में लाइव DJ नाइट के साथ अनलिमिटेड ड्रिंक्स और डांस का इंतजाम किया गया है। DJ की प्लेलिस्ट में हिंदी, इंग्लिश, भोजपुरी, नागपुरी और बंगाली गानों की धूम रहेगी।
इंट्री फीस कपल के लिए 5499 रुपये, सिंगल के लिए 2999 रुपये और 18 साल से कम उम्र के लिए 1599 रुपये तय की गई है।
बीएनआर चाणक्या में फैमिली फ्रेंडली सेलिब्रेशन
Hotel BNR Chanakya में नए साल का स्वागत पारंपरिक और आधुनिक अंदाज के मेल के साथ किया जाएगा। यहां DJ की धुनों के बीच अनलिमिटेड फूड और वेवरेज के साथ केक कटिंग का आयोजन होगा। होटल प्रबंधन इसे पूरी तरह फैमिली फ्रेंडली और सुरक्षित बनाने में जुटा है।
रांची क्लब में मेंबर्स स्पेशल पार्टी
Ranchi Club में 31 दिसंबर की शाम सिर्फ सदस्यों के लिए विशेष आयोजन होगा। DJ, अनलिमिटेड फूड और वेवरेज के साथ यह पार्टी क्लब के सदस्यों के लिए यादगार बनने वाली है।
होटल रमादा और रॉयल बैंक्वेट में भी धमाल
Hotel Ramada में सेलेब्रिटी DJ नाइट, मल्टीकुजीन बुफे, अनलिमिटेड ड्रिंक्स और बच्चों के लिए किड्स कार्नर बनाया गया है। वहीं, मेन रोड स्थित Royal Banquet Hall में बेली डांसर, लाइव DJ और अनलिमिटेड फूड के साथ धमाकेदार न्यू ईयर पार्टी होगी।
कुल मिलाकर, Ranchi New Year Party 2026 को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है। होटल हों या ओपन ग्राउंड, हर जगह नए साल की रात जश्न का माहौल रहेगा। अब यह आप पर है कि आप परिवार के साथ सुकून भरा जश्न चुनते हैं या दोस्तों के साथ डीजे नाइट और डांस फ्लोर पर थिरकते हुए नए साल का स्वागत करते हैं।













