Ranchi News: जगन्नाथपुर मंदिर परिसर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलों में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे दोनों वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। यह घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है।
दो मोटरसाइकिलों में लगाई आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति सुबह मंदिर की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचा था और अपनी मोटरसाइकिल बाहर खड़ी कर मंदिर के अंदर चला गया। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी और फरार हो गए।
Read more- रांची में राष्ट्रपति Draupadi Murmu के सुरक्षा में चूक, काफिले में घुसा स्कूटी सवार
मामले की जांच जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की इस घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही है।












