Jharkhand News: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से चोरी हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया है। यह बरामदगी भूली ओपी क्षेत्र के रेगुनी बस्ती से की गई है। बच्चे के सकुशल मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है।
Read More- Big Breaking : खनन या संरक्षण? अरावली की नई परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया ‘ब्रेक’
Jharkhand News: बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया
नवजात बच्चे के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की सटीक रणनीति और सतत निगरानी के चलते बच्चे की सुरक्षित रिकवरी संभव हो सकी। बरामदगी के बाद बच्चे की चिकित्सकीय जांच कराई गई, जिसमें उसकी हालत स्थिर बताई गई है। इसके बाद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।
इस संबंध में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने सभी बिंदुओं पर गहन अनुसंधान करते हुए लगातार कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप बच्चे को सुरक्षित बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
Jharkhand News: परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप था
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों SNMCH के स्त्री एवं प्रसूति विभाग से नवजात बच्चा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था। मामला गंभीर होने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल परिसर और आसपास लगे CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। इसी क्रम में पुलिस को भूली ओपी क्षेत्र के रेगुनी बस्ती में बच्चे के होने की सूचना मिली, जिसके बाद देर रात छापेमारी कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
Jharkhand News: मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में सिटी एसपी के नेतृत्व में डीएसपी विधि व्यवस्था और सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत सिंह की टीम ने रात करीब 1 बजे बच्चे को सुरक्षित बरामद किया। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक अस्पताल कर्मी भी शामिल है। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read More- New Year 2026: झारखंड का ‘छोटा नियाग्रा’, जिसकी खूबसूरती देख आप कश्मीर भूल जाएंगे
घटना के बाद SNMCH की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही सभी तथ्यों को सार्वजनिक किए जाने की संभावना












