Jharkhand News: गोविंदपुर-बलियापुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को जंगलपुर के समीप एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कोलकाता से खाद्य सामग्री लेकर गोविंदपुर जा रही एक पिकअप वैन की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
Read More-Jharkhand News: कोडरमा से गिरिडीह तक ACB की बड़ी स्ट्राइक, दो लग्जरी शोरूम सील
Jharkhand News: गलत दिशा से आ रहा था ट्रक
घायलों के परिजन निसार अहमद ने बताया कि ट्रक गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से तेज गति में आ रहा था। ट्रक को सामने देख पिकअप वैन का संतुलन बिगड़ गया और दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। पिकअप वैन में केक, बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्री लदी थी, जिसे गोविंदपुर के बैरियो मोड़ स्थित एक प्रतिष्ठान में डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था।
Read More-Jharkhand News: हजारीबाग जेल ब्रेक: करंट दौड़ती दीवारों को लांघ निकले 3 कैदी, खाकी के हाथ खाली!
Jharkhand News: घायलों की स्थिति नाजुक
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान इस प्रकार है। सदमन अंसारी (18 वर्ष): निवासी अंसार महाल, निरसा। सदमन के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है। एस.के. मैहर अली: निवासी कोलकाता। रकीबुल: निवासी कोलकाता।
बताया जा रहा है कि मैहर अली और रकीबुल कोलकाता से माल लेकर निरसा पहुंचे थे, जहां से सदमन अंसारी वैन में सवार होकर गोविंदपुर के लिए रवाना हुआ था। कोलकाता निवासी दोनों युवकों की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
Read More-Aravali Controversy: क्या खत्म हो जाएगा अरावली का अस्तित्व? जानें क्या है 100 मीटर का विवाद
Jharkhand News: स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।












